फैनी के बाद जनजीवन सामान्य, ट्रेनें हुईं बहाल

भुवनेश्वर -ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान फैनी की वजह से भयंकर तबाही मची है। पुरी में घरों, दुकानों, इमारतों को तो नुकसान पहुंचा ही है। इसके अलावा पुरी रेलवे स्टेशन को भी काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर करीब 223 ट्रेनें रद्द कर दी थीं। इसके अलावा यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन भी जारी की थी। हालांकि अब रेलवे सर्विस को पहले की तरह से ही बहाल कर दिया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेनें रविवार की सुबह से पहले की ही तरह शुरू हो गई हैं। भुवनेश्वर से चलने वाली प्रशांति एक्सप्रेस, विशाखा एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, कोणार्क एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस अब पहले की ही तरह चलेंगी। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया तूफान फैनी की वजह से पुरी रेलवे स्टेशन प्रभावित हुआ है, लेकिन वह मेनलाइन में नहीं आता इसलिए ट्रेन सर्विस प्रभावित नहीं हुई है इसलिए जल्द ही सर्विस की बहाली हो जाएगी।