बड़ी संख्या में मतदान करें लोग: मोदी

 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकतंत्र के महापर्व में लोगाें से बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि मतदान लोकतंत्र काे समृद्ध करने और देश के सुनहरे भविष्य में याेगदान देने की सबसे प्रभावशाली प्रक्रिया है।श्री मोदी ने ट्वीट किया,“मुझे आशा है कि हमारे नौजवान दोस्त रिकॉर्ड संख्या में वोट लेने के लिए आगे आयेंगे।”प्रधानमंत्री फोनी चक्रवाती तूफान से नुकसान का जायजा लेने के लिए आज ओडिशा के दौरे पर हैं। श्री मोदी ने कल ट्वीट करके यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि केन्द्र, राज्य को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और लद्दाख सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है।