बड़े नेताओं के नाम पर ही चुनाव लड़ती है पार्टी : कांग्रेस

 

नई दिल्ली –  कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनौती को बेतुका बताते हुए कहा है कि देश के विकास में श्री राजीव गांधी के योगदान पर उसे गर्व है और पार्टी हमेशा अपने बड़े नेताओं के नाम पर ही चुनाव लड़ती है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस में बड़े और महान नेताओं की लम्बी परंपरा है और वे सब पार्टी की ताकत हैं। कांग्रेस राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को भूलती नहीं है तथा उनके नाम पर ही चुनाव लड़ती है और लड़ती रहेगी।  उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने नेता अटल बिहारी वाजपेयी को महज कुछ ही सालों में भुला बैठी है और उसके पास राष्ट्र के विकास में योगदान देने वाले नेताओं की कोई परंपरा नहीं है। श्री मोदी को समझ आ गया है कि उनके जाने का वक्त नजदीक है इसलिए वह घबराये, छटपटाये और बौखलाये हुए हैं। वह यह भी देख रहे हैं कि इस चुनाव में उनकी लहर नहीं बल्कि उनकी नीतियों का कहर है इसलिए वह हताश और निराश होकर अपनों में भाषणों में सिर्फ़ ज़हर उगल रहे है।  प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी ने पिछले चुनाव में जो वादे जनता से किए थे उनको पूरा नहीं किया है और वह हर मोर्चे पर असफल रहे हैं इसलिए हताशा में पूर्व प्रधानमंत्री को भला बुरा कह रहे हैं। चुनाव के दिन जैसे जैसे बीत रहे हैं वैसे वैसे श्री मोदी को अपनी हार का पक्का भरोसा हो रहा है और वह अपना राजनीतिक संतुलन खोकर उल्टी सीधी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के जिन नेताओं को गाली दे रहे हैं वे कांग्रेस के ही नहीं बल्कि देश के भी श्रेष्ठ नेता हैं।