बतरा मैदान में सजा ‘शेरशाह’ का सेट

परमवीर कैप्टन विक्रम पर बन रही बायोपिक की होगी शूटिंग

पालमपुर -परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा पर बनाई जा रही बायोपिक ‘शेरशाह’ के कुछ दृष्य फिल्माए जाने के लिए पालमपुर के बतरा मैदान में सेट तैयार किया जा रहा है। करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस बायोपिक में सिद्धार्थ मल्होत्रा कै. विक्रम बतरा के साथ उनके जुड़वा भाई विशाल बतरा का रोल भी निभा रहे हैं। तमिल फिल्मों के जाने-माने निर्देशक विष्णुवर्धन के निर्देशन में बन रही फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम रोल अदा कर रही हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म की स्टोरी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग का आगाज कुछ दिन पूर्व मुंबई में किया गया था, जहां कै. बतरा के भाई विशाल और कारगिल युद्ध के समय कै. बतरा की टीम के आला अधिकारी रहे ले. जनरल बख्शी भी मौजूद थे। गौर रहे कि कारगिल युद्ध में कै. विक्रम बतरा ने अदमय साहस का परिचय दिया था और अपने एक साथी की जान बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। युद्ध स्थल पर ही कै. विक्रम बतरा को शेरशाह नाम दिया गया था और इसी पर बायोपिक का नाम भी रखा गया है। फिल्म के दृष्यों को फिल्माए जाने के लिए बतरा मैदान में एक टीम पूरी तैयारी में जुट गई है, जहां पर सोमवार से फिल्म के सीन फिल्माए जाएंगे। जानकारी के अनुसार पालमपुर में करीब एक सप्ताह तक फिल्म की शूटिंग की जाएगी। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।