बस सेवा को तरसा कंडी-थिल्ल

– बलदेव राज, थिल्ल-बारी

ज्वालामुखी व नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्रों को आपस में जोड़ने वाली एकमात्र कंडी-थिल्ल सड़क की लंबाई केवल तीन किमी है। बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस सड़क पर बस सेवा बहाली की कोई सुध नहीं ली है, जबकि यह सड़क वर्ष 1988 से लोक निर्माण विभाग के अधीनस्थ चल रही है। जब हमने यह मामला लोक मंच से उठाया, तो परिवहन विभाग द्वारा कंडी-थिल्ल सड़क को बस चलने योग्य प्रमाण-पत्र जारी करने की आवश्यकता बताई। इस पर लोक निर्माण विभाग को दस दिन के भीतर सड़क की मरम्मत करने व परिवहन विभाग द्वारा बस सेवा बहाल करने को कहा गया, परंतु अब तक परिवहन विभाग द्वारा कोई बस सेवा शुरू नहीं की गई है। अतः हमारी ग्राम पंचायत थिल्ल-बारी की जनता ने सोच लिया है कि अगर अब भी इस सड़क पर बस सेवा शुरू नहीं की जाती है, तो हम लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।