बस! 12 दिन का रहा इंतजार

हिमाचल प्रदेश में 19 मई के मतदान से पहले  स्टार प्रचारक झोेकेंगे पूरी ताकत

शिमला —प्रदेश में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए अब सिर्फ 12 दिन शेष रह गए हैं। इसे देखते हुए अब भाजपा के स्टार प्रचारक भी पूरी ताकत झोंकेंगे। हालांकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिला किन्नौर के सांगला में चुनावी रैली कर स्टार प्रचार का आगाज किया था और अब 10 मई से दिग्गजों की रैलियां शुरू होनी है। चुनाव के लिए कम समय रहते देख भाजपा केंद्रीय नेताओं की रैलियां सफल करवाने की रणनीति तैयार कर चुकी है। ऐसे में प्रदेश की राजनीति में 10 मई से असली गरमाहट आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में होने वाली जनसभा से ही जंग का आगाज होगा। उसके बाद वे  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 मई को चंबा, बिलासपुर और नाहन में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। फिर वे 13 मई को पीएम मोदी सोलन के ठोडो मैदान में संबोधित करेंगे। प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी प्रचार में पसीना बहा रहे हैं। हमीरपुर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर चौथी बार जीत की तलाश कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के राम लाल ठाकुर पार्टी के लिए खाता खोलने की आस लगा रहे हैं। इसी तरह से मंडी सीट पर भाजपा के राम स्वरूप शर्मा एक बार फिर से संसद में जाने के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं। इसी सीट से कांग्रेस के आश्रय शर्मा, शिमला सीट से भाजपा के सुरेश कश्यप, कांगड़ा से भाजपा के किशन कपूर और कांग्रेस के पवन काजल भी संसद में प्रवेश करने की राह तलाश रहे हैं।

18 मई तक देना होगा खर्चे का पूरा ब्यौरा

लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की एक्सपेंडीचर कमेटी ने कमर कस दी है। हालांकि यह टीम पिछले दो सप्ताह से सभी संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशियों के खर्चे पर नजर रखी हुई है, लेकिन अब उन्हें 18 मई तक चुनावी खर्चे का पूरा ब्यौरा देना होगा।  भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की व्यय की सीमा 70 लाख रुपए निर्धारित की गई है।