बारिश के बीच चले शाह के सियासी तीर से उबाल

 चंबा —दोपहरबाद ठीक  सवा 12 बजे धरोहर मैदान चंबा मंे रैली संबोधन को लेकर मंच पर जब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कदम रखा तो बारिश की हल्की फुहारों के बीच मौसम का माहौल तो ठंडा हो गया था, लेकिन सियासी माहौल से चंबा मंे गर्माहठ बढ़ गई। निर्धारित समय से दो से अढ़ाई घंटे लेट पहुंचे अमित शाह ने आधे घंटे मंे ही अपना चुनावी भाषण समेट दिया। मंच पर भाषण शुरू करते ही अमित शाह ने चंबा के सुप्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण, मां चमुंडा, राधा कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं को याद करते हुए लोगांे से मुठी बंद कर फिर से मोदी को लाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की सरकार बनाने में देवभूमि के चार सांसदों की भूमिका ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कंेद्र में मोदी सरकार बनने पर हिमाचल के मंडी मंे बनने वाले अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का कार्य प्राथमिक स्तर पर किया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज मंे आलिया मालिया ओर जमालिया जैसे आंतकबादी देश मंे घुसते थे पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी वाली बीजेपी सरकार मंे पल-पल ओर पाई-पाई का हिसाब होता है। उन्होंने कांगड़ा-चंबा सांसद को रिकार्डतोड़ मतों से जीतने सहित प्रदेश में क्लीन स्वीप का संकल्प लेने की जनमानस से अपील की।