बिजी पार्क में दो टारडीपो स्थापित

डलहौजी -डलहौजी पब्लिक स्कूल के बीजी पार्क में राष्ट्रीय डिफेंस कालेज के कमांडेंट वाईस एडमिरल श्रीकांत एवीएसएम के द्वारा शुक्रवार को दो टारपीडो एक हल्का व एक भारी की स्थापना की गई गई। उल्लेखनीय है कि वाईस एडमिरल श्रीकांत भारतीय नौसेना के पनडुब्बी विशेषज्ञ हैं व उच्च कोटी परमाणु सुरक्षा ज्ञाता व नैविगेशन एवं डायरेक्शन निपुण होने के सहित यूनाइटेड स्टेट्स अमरीका के स्टाफ  कालेज से स्नातक हैं। इस मौके पर वाईस एडमिरल श्रीकांत ने स्कून प्रबंधन के बीजी पार्क स्थापना की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बीजी पार्क उन सभी माताओं को सम्मानार्थ समर्पित है, जिन्होंने अपने बेटे बेटियों को राष्ट्र सेवार्थ हेतु भारतीय सेना के तीनों अंगों में शामिल होने का योगदान व बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि संभवत बीजी पार्क ने केवल भारत बल्कि दुनिया का एक मात्र पार्क है जहां कि सेना के तीनों अंगों के साजो सामान व अस्त्र शस्त्रों को एक स्थान पर प्रदर्शित किया गया है। यह पार्क युवाओं के लिए प्रेरणा स्रो होने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने स्कूल के रखरखाव व बेहतरीन प्रबंधन के लिए कैप्टन ढिल्लों की प्रशंसा भी की। इससे पहले कैप्टन जीएस ढिल्लों ने स्कूल प्रबंधन की ओर से वाईस एडमिरल श्रीकांत व उनकी पत्नी सुधा श्रीकांत को सम्मानित भी किया।  गौरतलब है कि इस पार्क का प्रारंभिक उद्घाटन नौसेना प्रमुख सुनील लानवा पीवीएसएम, एवीएसएम व एडीसी द्वारा वर्ष 2013 में किया गया था। उन्होंने पार्क के लिए एक बड़ा युद्धपोत व दो टारपीडो इस पार्क को समर्पित किए थे। इस युद्धपोत के माडल का नाम, क्योंकि नौसेना के वास्तविक युद्धपोत का नाम भी मदन सिंह ही है। मदन सिंह डीपीएस के निदेशक एवं प्रधानाचार्य कैप्टन जीएस ढिल्लों के ससुर थे।