बैजनाथ में एटीएम तोड़ी

चोरों ने सीसीटीवी कैमरे सहित 43 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ

बैजनाथ – हिमाचल में कभी-कभी खाते की जानकारी हासिल कर तो कभी ऑन लाइन ठगी के सहारे प्रदेश के भोले-भाले लोगों को शातिर अपना निशाना बना रहे हैं। प्रदेश में ऐसा गिरोह भी सक्रिय है, जो एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के खाते साफ कर रहा है। ताजा घटनाक्रम में चोरों ने एटीएम को ही निशाना बना डाला । पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चोरों ने बैजनाथ बस अड्डे के समीप  स्थित एसबीआई की एटीएम को तोड़ कर नगकदी व सीसीटीवी कैमरे को ही उड़ा लिया।  पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करके हालात का जायजा लिया । घटना में 43 हजार रुपए चोरी हुए हैं ।  बैंक प्रतिनिधियों के अनुसार  एटीएम में करीब सात लाख रुपए की राशि सुरक्षित रही है । चोर केवल एक बॉक्स को तोड़ कर 43 हजार रुपए को ही ले जा सके हैं ।  पुलिस ने अज्ञात चोरों के  खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। वारदात का पता सुबह उस समय चला, जब एटीएम को क्षतिग्रस्त देख कर  एटीएम के समीप  रहने वाले आकाश शर्मा ने पुलिस को इसकी जानकारी  दी । एटीएम की हार्ड डिस्क के रिकार्ड के अनुसार तीन लोग रात 12 बजे के बाद  एटीएम के बाहर के चक्कर लगा कर हालात का जायजा लेते रहे और करीब दो बजे के बाद एक लड़के ने एटीएम में  प्रवेश करके घटना को अंजाम दिया । गौरतलब है कि कस्बे में करीब आधा दर्जन एटीएम स्थापित हैं, लेकिन किसी भी एटीएम  पर चौकीदार की व्यवस्था नही है  । ऐसे में एनएच के किनारे  पर स्थापित इस एटीएम को चोरों ने अपना निशाना बनाया है । हार्ड डिस्क के अनुसार चोरी की घटना को अंजाम देने में तीन युवक शामिल रहे हैं । डीएसपी प्रताप   ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने  पर पुलिस  ने घटना स्थल का दौरा किया है और मामले की जांच की जा रही है । जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि  एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जानी चाहिए।