बैजनाथ में घरों को खतरा

बारिश ने मचाया कहर; दियोल के मकानों में घुसी ऊपरी धाराओं प्रोजेक्ट के लिए बनी सड़क की गाद, मलबे में कई मवेशी भी दबे

 बैजनाथ —बैजनाथ की दियोल पंचायत की मंगलेश बस्ती व साथ लगते करीब एक दर्जन घरों पर खतरा मंडरा गया है। शुक्रवार दोपहर बाद हुई बारिश से ऊपरी धाराओं व एक निजी परियोजना द्वारा बनाई सड़क से मलबा और गाद घरों में घुस गया। यही नहीं उसी पंचायत के सराजड़ा गांव के बाशिंदों की दो दर्जन भेड़-बकरियां भी नाले में एकाएक आए भारी पानी व मलबे में दब कर रह गई। यही नहीं उसी समय हुई भारी ओलावृष्टि से कटी पड़ी गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई। मंगलेश बस्ती के अशोक, मंगलेश, कमल, सुरेंद्र, काली दास, मंगलेश, सुरेश आदि के घरों में मलबा घुस गया। यही नहीं दियोल करनारथु सड़क पर मंगलेश बस्ती के आगे बनी पुली पर मलबा घुसने से नीचे बने आधा दर्जन घरों में भी मलबा घुस गया। लोगों का कहना है कि जब से निजी कंपनी बिजली प्रोजेक्ट के लिए सड़क बनाई गई है, तब से बारिश होते ही ग्रामीणों कह चिंता बढ़ जाती है। ऊपरी इलाके में हुई जोरदार बारिश के कारण बिनवा नदी का पानी भी एकाएक बढ़ गया। इस बारे एसडीएम रामेश्वर दास ने बताया कि वह खुद मौके पर जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि कुछ घरों में मलबा घुस गया है व ग्रामीणों की भेड़-बकरियां भी पानी में बह गई हैं। तहसीलदार व पटवारी को जल्द कार्रवाई करने व कितना नुकसान हुआ है, रिपोर्ट देने को कहा है।