ब्रेही के तीन गांव लो वोल्टेज से तंग

मैहला—ब्रेही पंचायत के तीन गांवों के लोग पिछले दो माह से बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। हालात यह है कि बल्ब की रोशनी के आगे जुगनू भी आने से शरमा रहे हैं। ग्रामीणों की कम वोल्टेज की समस्या का हल कर राहत पहंुचाने को लेकर बिजली बोर्ड प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं हो पाई है, जिस कारण ग्रामीणों को रातें बल्ब की कम वोल्टेज के चलते दीये की रोशनी में काटनी पड रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रेही पंचायत के फाट, नाल व बटनू में गत दो माह से बिजली की कम वोल्टेज समस्या परेशानी का सबब बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बिजली की कम वोल्टेज के चलते जहां महिलाओं को घरेलू कामकाज दिन के उजाले में निपटाने पड़ रहे हैं वहीं, खाना पकाने के लिए दीये का सहारा लेना पड रहा है। ग्रामीणांे ने बताया कि वे इस समस्या को कई बार बिजली बोर्ड के फील्ड स्टाफ को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी यह ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। उन्हांेने बिजली बोर्ड प्रबंधन से जल्द बिजली की कम वोल्टेज समस्या का स्थाई हल करके राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। उधर, बिजली बोर्ड राख उपमंडल के सहायक अभियंता दिनेश मेहता ने बताया कि समस्या ध्यान में नहीं है। फील्ड स्टाफ से जानकारी हासिल करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।  अगर समस्या होगी, तो उसका हल कर ग्रामीणों को राहत प्रदान कर दी जाएगी।