भांबला में 150 पेटी शराब पकड़ी

आबकारी-पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी

बलद्वाड़ा, सरकाघाट, पटड़ीघाट – मंडी और हमीरपुर जिला की सीमा पर भांबला में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद पकड़ी गई है। मंगलवार देर रात लगाए गए नाके में करीब 150 पेटी ऊना नंबर शराब के साथ एक व्यक्ति को  गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी पुलिस को गच्चा देते हुए फरार हो गया। शराब की कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है।   जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग को अवैध शराब की खेप आने की सूचना मिल चुकी थी। आबकारी विभाग ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। टीम का नेतृत्व आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त रमेश चौहान ने किया। उनके साथ संजय कुमार सहायक अधिकारी राज्य कर व एसएचओ राकेश चंद व उनकी टीम मौजूद रही। टीम जब नाके के दौरान चैंकिंग कर रही थी तो इस दौरान एक पिकअप  हमीरपुर की तरफ से मंडी आ रही थी। पिकअप को चैकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार एक व्यक्ति मौके से भाग खड़ा हुआ, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें करीब 150 पेटी ऊना नंबर-1 की अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी शराब के कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया। गाड़ी के चालक ने अपना नाम सचिन चंदेल गांव पिपली डाकघर डरवाद तहसील धर्मपुर बताया है। बलद्वाड़ा थाना में आबकारी एवं कराधान विभाग 2011 के अधिनियम की धारा 39 (1) के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। अब गाड़ी तब तक इमपाउंड ही रहेगी जब तक गाड़ी की कीमत के बराबर पूरी राशि जमा नहीं करवाई जाती है।