भाजपा जीतने के लिए रच रही साजिश

हरियाणा में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने लगाए आरोप

हिसार -हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सिरसा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर ने आरोप लगाया कि फतेहाबाद में पिछले सप्ताह एक ट्रक के ईवीएम स्ट्रांग रूम में घुस आने के पीछे भारतीय जनता पार्टी की साजिश थी। उन्होंने रतिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार देखकर बौखला चुकी है तथा ओच्छे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि करीब आठ दिन पहले फतेहाबाद में एक सरकारी ट्रक ईवीएम स्ट्रांग रुम में घुस आया था, जिसमें बड़े-बड़े ट्रंक रखे हुए थे। ये ट्रंक भाजपा की उस साजिश के तहत भेजे गए थे, जिसमें ईवीएम बदलने के इरादे से ईवीएम को इन ट्रंकों में भरकर ले जाने की तैयार थी। डा. तंवर ने दावा किया कि कांग्रेस के मुस्तैद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की इस चाल को फेल कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले को चुनाव आयोग को शिकायत की थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पूरा मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में लाए जाने के बावजूद आयोग की तरफ से किसी प्रकार की कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साध लेना साफ संकेत दे रहा है कि चुनाव आयोग भी भाजपा के इशारे पर नाच रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा की छह से सात सीटें जीतेगी और केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। इससे पूर्व डा. तंवर ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।