भाजपा विधायक को उम्रकैद संग 13 साल का कठोर कारावास भी

हमीरपुर- उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सामूहिक हत्याकांड के दोषी पाए गए भाजपा के हमीरपुर विधायक सहित नौ लोगों को दी गई आजीवन कारावास की सजा में 13 साल तक कठोर कारावास को शामिल किया गया है। साथ ही सभी दोषियों पर तीन लाख पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अभियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक बीएल वर्मा ने बुधवार को  बताया कि पिछले दिनो हाई कोर्ट ने जिला में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में भाजपा विधायक सदर अशोक चंदेल समेत नौ लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी । सभी अभियुक्तों पर अलग-अलग धाराओं में तीन लाख पांच हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका है और जुर्माना धनराशि न अदा करने पर छह माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भोगने का भी आदेश किया है। कठोर कारावास में सभी अभियुक्तों को कारागार में शारीरिक श्रम करना अनिवार्य होता है। अभियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि विधायक को जेल में निरुद्ध होने की सूचना पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सचिव विधानसभा को दे दी है, ताकि इस मामले में कार्रवाई की जा सके।