मंगवाया मोबाइल, निकले शनिदेव

ऑनलाइन ठगा गया घुमारवीं की पंचायत का पूर्व उपप्रधान

घुमारवीं – ऑनलाइन ठगों ने घुमारवीं की एक पंचायत के पूर्व उपप्रधान को अपने जाल में उलझाकर हजारों रुपए ठगे हैं। पूर्व उपप्रधान ने फोन पर आर्डर देकर मंगवाया मोबाइल फोन था, लेकिन पार्सल खोलने पर उसमें भगवान शनिदेव की मूर्ति तथा पत्थर निकले। इससे पूर्व उपप्रधान को चार हजार दो सौ रुपए का चूना लगा है। पार्सल में निकली भगवान शनिदेव की मूर्ति तथा पत्थरों की चर्चा इलाके में खूब चल रही है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं के अंतर्गत पड़ने वाली एक पंचायत के पूर्व उपप्रधान ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें बात करने वाले अधिकारियों ने बताया कि वह देश की एक नामी कंपनी के आफिस से बोल रहे हैं। ग्राहकों को कंपनी सस्ते दामों पर मोबाइल फोन बेच रही है। फोन के साथ तीन महीनों का रिचार्ज भी मुफ्त है। फोन में टू जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमरी होगी। मोबाइल फोन की कीमत चार हजार रुपए है। उपप्रधान ने बताया कि पहले तो उसका दिमाग ठनका, लेकिन बाद में उन्होंने मोबाइल फोन मंगवाने का आर्डर दे दिया, जिसके बाद जब पोस्ट ऑफिस में पार्सल पहुंचा, तो उसने पैसे देकर उसके नाम वाला पार्सल ले लिया। जब उसने पार्सल खोला, तो उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। पार्सल से भगवान शनिदेव की छोटी सी मूर्ति तथा तीन-चार पत्थर निकले, जिससे उसको चार हजार के अलावा दो सौ रुपए पार्सल चार्जेज का चूना लगा।