मंडी में हर पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम

पहली बार 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, लगानी पड़ रही अतिरिक्त मशीनें

मंडी – संसदीय सीट मंडी में इस बार मतदान दो ईवीएम पर होगा। मंडी सीट से पहली बार 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिसके चलते प्रशासन को हर मतदान केंद्र पर अब दो ईवीएम लगानी पडे़ंगी। इस बार प्रशासन को मंडी संसदीय क्षेत्र में करीब 2500 और बैलेट यूनिट की जरूरत पड़ी है। इसके लिए चुनाव आयोग के साथ प्रकिया आरंभ कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गुजरात से अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए भेजी जा रही हैं, वहीं इन मशीनों के मिलने के बाद इन्हें प्रशासन को आगे संबंधित 17 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव अधिकारियों के पास भी भेजने की व्यस्था करनी पडे़गी। बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 हलकों में मतदान करवाने के लिए आयोग द्वारा 2079 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनके हिसाब से प्रशासन के पास ईवीएम पहले ही पहुंच चुकी हैं, जबकि अब प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण अतिरिक्त मशीनें मंगवानी पड़ रही हैं। गुरुवार को नाम वापसी के दिन मंडी सीट से 17 में से एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है, जिसके कारण अब दिक्कत चुनाव आयोग सामने आई है।

मशीन पर नोटा सहित 16 बटन, प्रत्याशी ज्यादा

जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋगवेद ठाकुर ने बताया कि उम्मीदवारों की संख्या 17 होने के कारण अब हर पोलिंग बूथ पर दो-दो बैलेट यूनिट रखी जाएंगी। एक बैलेट यूनिट में कुल 16 बटन होते हैं, इनमें एक बटन नोटा का और 15 प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह। इस तरह एक बैलेट यूनिट पर 15 उम्मीदवारों के नाम ही शामिल किए जा सकते हैं। इससे अधिक प्रत्याशी होने पर दो बैलेट यूनिट की जरूरत पड़ती है।