मंडी में 12 बजे तक साफ हो जाएगी तस्वीर

मंडी – संसदीय चुनाव में मतदान के बाद मंडी सीट पर गुरुवार को हार-जीत की तस्वीर सामने आएगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और लगभग 12 बजे तक हार जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी। पिछली बार भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को 38 हजार से अधिक मतों से हराया था। इस बार रामस्वरूप शर्मा जीत को रिपीट करेंगे या फिर कांग्रेस के आश्रय शर्मा अपना खाता खोलेंगे, इस पर सबकी नजरें लगी रहेंगी, वहीं वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसके लिए बुधवार को मतगणना केंद्रों में दिनभर रिहर्सल चलती रही और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर और मंडी में 300 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात किए हुए हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ऋगवेद ठाकुर ने स्वयं तीनों जगह निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।