मतदान को पुलिस मुस्तैद

हरियाणा में आज दस सीटों पर डाले जाएंगे वोट, पुलिस महानिदेशक ने किया वोटिंग का आह्वान

पंचकूला – हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने प्रदेश के लोगों से भारी संख्या में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि वे 12 मई को बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। डीजीपी ने लोकसभा की 10 सीटों के लिए रविवार को होने वाले चुनाव के लिए पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा के कडे़ इंतजामों की जानकारी देते हुआ बताया कि चुनाव में एक करोड़ 80 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने व मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीनियर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिसबल राज्य भर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगा। शांतिपूर्ण व घटना-मुक्त मतदान सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रबंधों की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि सभी रेंज एडीजीपी व आईजीपीए पुलिस आयुक्त तथा जिला पुलिस अधीक्षक मतदान के दिन अपने संबंधित क्षेत्रों में सुबह छह बजे से गश्त शुरू करेंगे और सायं मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक फील्ड में रहेंगे। श्री विर्क ने कहा कि मतदान के दिन अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसने के लिए होटल, सराय या अन्य जगह जिनका उपयोग बाहरी लोगों के ठहरने के लिए किया जा सकता है, पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, किसी भी तरह के दुरुपयोग को रोकने के लिए संबंधित प्राधिकरणों की मदद से विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रावासों की निगरानी भी की जा रही है। श्री विर्क ने चुनाव में तैनात पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मियों को ईमानदारी और समर्पणभाव के साथ ड्यूटी देने का आग्रह करते हुए कहा कि वे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ  सख्ती से कानूनी कार्रवाई करें।