मालवाहक जहाज कब्जे में

वाशिंगटन – अमरीका ने कोयला ले जा रहे उत्तर कोरिया के एक मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है। अमरीकी न्याय विभाग ने बताया कि ‘दि वायस ऑनेस्ट’ नामक इस जहाज ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है। विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तर कोरिया के सबसे बड़े मालवाहक जहाजों में से एक ‘दि वायस ऑनेस्ट’ का इस्तेमाल गैरकानूनी रूप से कोयले के निर्यात और उत्तर कोरिया को भारी मशीनरी के आयात के लिए किया जा रहा था।