मोदी जी! नोटबंदी पर लड़ें अगले दो चरणों का चुनाव

प्रियंका गांधी की प्रधानमंत्री को चुनौती

नई दिल्ली – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर लड़ने की चुनौती दी है। प्रियंका ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के सीलमपुर इलाके में कांग्रेस उम्मीदवार एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पक्ष में रोड-शो करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिल्ली की लड़की आपको चुनौती दे रही है- चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी पर लडि़ए, जीएसटी पर लडि़ए, महिलाओं की सुरक्षा पर लडि़ए और उन झूठे वादों पर लडि़ए जो आपने पूरे देश के नौजवानों से किए, उन्हें जो धोखा दिया, उन पर लडि़ए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह प्रियंका गांधी के पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर एक’ कहा था और कांग्रेस को चुनौती दी थी कि वह अगले दो चरण के चुनाव स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर लड़कर दिखाए। प्रियंका ने अपने रोड शो के बाद कहा कि वह दिल्ली की लड़की हैं। यहीं पली-बढ़ी हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि मेरे हर दुःख दर्द, हर सुख-दुःख में आप शामिल रहे हैं। कांग्रेस का एक-एक नेता समझता है कि आपने हमें बनाया है। यह बात भूलने की आदत भाजपा वालों में है, यह अहंकार उनमें है। उन्होंने हर बात के लिए कांग्रेस की पिछली सरकारों के काम को दोष देने की मोदी सरकार की आदत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी स्थिति उस छात्र की तरह है, जो बिना होमवर्क किए स्कूल आ जाते हैं और जब शिक्षक पूछते हैं तो कहते हैं कि क्या करूं नेहरू जी ने मेरा पर्चा लेकर छुपा दिया। मैं क्या करूं इंदिरा जी ने मेरे होमवर्क की कागज की कश्ती बना दी और कहीं पानी में डुबो दी। जानकारों के मुताबिक राजीव गांधी का जिक्र करके पीएम मोदी दिल्ली में सिख दंगों की याद दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, इसीलिए प्रियंका गांधी इसका रुख नोटबंदी और जीएसटी की ओर मोड़ना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि चुनाव का मुद्दा पांच साल के मोदी सरकार की कथित असफलताओं पर ही टिका रहे।