यूपीए की सौगातों को अपना बता रही भाजपा

चंबा—जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान नीरज नैयर ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी जनसभा के दौरान चंबा मेडिकल कालेज का श्रेय लेने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह दोनों सौगातें केंद्र की यूपीए सरकार की देन है। पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल में गुलाम नबी आजाद ने हिमाचल को तीन मेडिकल कालेजों की सौगात दी थी, जिसमें चंबा जिला भी शामिल था। नीरज नैयर ने कहा कि भाजपा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए हर तरह के हथकंड़े अपना रही है। चुनाव आयोग की मनाही के बावजूद पुलवामा आंतकी हमले के शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है। नीरज नैयर ने सवाल उठाया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष दावा कर रहे हैं कि पिछले पांच वर्षांे के दौरान ही देश में विकास हुआ है, जबकि हकीकत यह है कि पूर्व यूपीए सरकार की योजनाओं के नामों को बदला गया है। नीरज नैयर ने कहा कि मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन व आवास योजनाएं पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल में आरंभ हुई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का भी नाम बदला गया है।  नीरज नैयर ने कहा कि भाजपा के इन झूठे दावों व वादों का सच देश की जनता जान चुकी है। देश का जागरूक मतदाता अब भाजपा के इन झासों में नहीं आने वाला है।  क उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी व कथनी के अंतर को पूरे देश की जनता जान चुकी है।