राजीव गांधी से वापस लें भारत रत्न

सत्ती बोले; सिखों के हत्यारों को मोदी ने दिलाई सजा, कांग्रेस ने बनाया सीएम

शिमला – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस द्वारा 1984 के सिख नरसंहार को जायज ठहराने की निंदा करते हुए मांग की है कि हजारों सिखों की हत्या के लिए जिम्मेदार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतने बड़े अपराध के लिए देशभक्त सिखों और राष्ट्र से माफी मांगने को तैयार नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के उस बयान को शर्मनाक बताया, जिसमें सिखों के हत्याकांड के बारे में कहा गया था कि अगर यह हुआ तो क्या हुआ। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि दिल्ली से लेकर पूरे देश में पांच हजार से ज्यादा सिखों को 1984 में जिंदा जलाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सिखों के हत्यारे एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा मिली, जबकि एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी कमलनाथ को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया। राजीव गांधी से राहुल गांधी तक ने सिखों और देश से माफी मांगना जरूरी नहीं समझी।