रानी रामपाल कप्तान

द. कोरिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान

नई दिल्ली – भारतीय महिला हाकी टीम के दक्षिण कोरिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। दौरा 20 मई से शुरू होगा और कप्तानी की जिम्मेदारी रानी रामपाल को सौंपी गई है। भारतीय टीम कोच शुअर्ड मरीने के मार्गदर्शन में तीन टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। रानी को कप्तानी, जबकि गोलकीपर सविता को उपकप्तान बनाया गया है। यह मुकाबले भारतीय टीम को आगामी अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के महिला सीरीज फाइनल्स-हिरोशिमा 2019 में मदद करेंगे, जो जापान के हिरोशिमा में 15 से 23 जून तक खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस वर्ष जनवरी-फरवरी में स्पेन का दौरा भी किया था, जहां उन्होंने मेजबान देश स्पेन और आयरलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय मुकाबले भी खेले थे। दौरे के दौरान भारतीय टीम ने दो मुकाबले जीते थे, तीन ड्रा रहे थे और एक मुकाबला हारा भी था। टीम अप्रैल के महीने में मलेशिया के दौरे पर भी गई थी, जहां पांच मुकाबलों की सीरीज में भारत ने चार मैच जीते थे, जबकि एक ड्रा रहा था। टीम में गोल कीपिंग के लिए अनुभवी सविता के साथ रजनी इतिमारपू शामिल है, जबकि चोटिल गुरजीत कौर की डिफेंडर के तौर पर टीम में वापसी हुई हैं। डिफेंस में गुरजीत के साथ सलीमा टेटे, सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, करिश्मा यादव और सुशीला चानू पुखरम्बम शामिल हैं।