राहुल गांधी के भाषण से कांग्रेसी भी परेशान

मंडी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें मोदी जी के साथ चलना है। सारा देश उनके साथ चलना चाहता है। मंडी के पड्डल मैदान में भाजपा को विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में मोदी जी की लहर नहीं, बल्कि सुनामी चल रही है। विपक्ष की तमाम कोशिशों के बाद भी कोई प्रधानमंत्री के खिलाफ  नहीं सुनना चाहता है। देश की जनता इस बार अपना वोट देश को महफूज हाथों में रखने वाले नेतृत्व को देना चाहती है, जो कि सिर्फ  नरेंद्र मोदी हैं। दूसरी तरफ राहुल गांधी क्या बोलते हैं, वह न तो देश की जनता को समझ आता है और न ही कांग्रेस को। राहुल गांधी के भाषण से तो अब कांग्रेसी भी परेशान हो गए हैं। जब तक राहुल गांधी का भाषण पूरा नहीं होता, तब तक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्त्ता यही दुआ करते हैं कि आज कुछ नया न कह दें। कभी वह आलू से सोना बनाते हैं, तो कभी एक माह में 72 हजार करोड़ जमा करवाने की बात कहते हैं। उनका भाषण न तो देश की जनता को समझ आता है और न ही कांग्रेस के लोगों को समझ आता है। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो अपने संबोधन में कहते हैं, उस पर शब्दों का शोध होता है तथा उनके शब्दों को जांचा और परखा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद रामस्वरूप शर्मा ने यदि काम नहीं किया है, तो कांग्रेसी इतने परेशान क्यों हैं। उनकी परेशानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने पांच साल बेहतर काम किया है और हर समय आम लोगों के बीच में रहकर संसदीय क्षेत्र के लिए बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत करवाई हैं। तेइस मई को जहां एक ओर देश कांग्रेस मुक्त होगा, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को गांधी परिवार से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि दादा-पोता के सपने अब पूरे होने वाले नहीं हैं। पांच बार दल बदलकर सत्ता के लालच में अपने ईमान को भी खो दिया तथा देश, प्रदेश, आम जनता के बारे में सोचने व उनके लिए सपने देखने के बजाय अपने परिवार के लिए सपने देखने लगे हैं। अच्छा होता आम लोगों के बारे में सोचा होता तो शायद अच्छा होता।

नरेंद्र मोदी ही आएगा

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जब भाषण दे रहे थे तीन-चार सेकेंड के लिए माइक की आवाज चली गई। इस दौरान वह फिर से मोदी सरकार बनाने की बात कह रहे थे कि आवाज चली गई। जब माइक की आवाज आई तो धूमल बोले और कुछ सुनाई दे न दे, पर सबको यह सुनाई देता है कि मोदी ही आएगा।