राहुल ने सुलझाई नंबर-4 की गुत्थी

वर्ल्डकप में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जमा बढ़ा हौसला, पांच जून को अफ्रीका से पहली टक्कर

लंदन – भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा से ‘चौथा क्रम’ पेचीदा रहा है, जिस पर टीम प्रबंधन कई खिलाडि़यों को उतार चुका है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में लोकेश राहुल के इस क्रम पर धमाकेदार शतक ने मानो विश्वकप से ठीक पहले इस गुत्थी को सुलझा दिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में मिली 95 रनों की जीत के बाद राहुल की जमकर तारीफ की और उनके इस क्रम पर विश्वकप में खेलने के संकेत भी दिए। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन बांग्लादेश पर जीत से वह फिर पटरी पर लौट आई है और पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्वकप में अपने अभियान की सफल शुरुआत के लिए तैयार दिख रही है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में भारत के पास मजबूत ओपनिंग जोड़ी है, जबकि तीसरे नंबर पर कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली स्थिर दिखते हैं। लेकिन चौथे नंबर पर ही टीम के लिए माथापच्ची जारी थी, जो कार्डिफ में राहुल के प्रदर्शन के बाद थमती दिख रही है, जिन्होंने मैच में 99 गेंदों में 12 चौके और चार छक्कों की मदद से 108 रन की प्रभावशाली शतकीय पारी खेली।