रोहतांग तक पहुंचा बीआरओ

केलांग – मिशन रोहतांग पर काम रहा बीआरओ रोहतांग दर्रे के टॉप पर पहुंच गया है। ऐसे में अब मनाली की तरफ से लोग गाडि़यों में रोहतांग टाप तक पहुंच सकते हैं, लेकिन अभी रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बहाल नहीं किया गया है। बीआरओ को महज 17 किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाना शेष बचा है। 17 किलो मीटर सड़क से बर्फ हटते ही जहां लाहुल सड़क के माध्यम से शेष दुनिया से जुड़ जाएगा, वहीं लाहुल के लोगों की दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी। गुरुवार को मनाली की ओर से बीआरओ के डोजर गुरुवार को रोहतांग पार कर कोकसर की ओर उतरना शुरू हो गए हैं। लाहुल की ओर भी डोजर कोकसर से रोहतांग की ओर बढ़ना शुरू हो गए हैं। बीआरओ में मनाली की ओर से रोहतांग दर्रा बहाल कर लिया है, लेकिन अभी कोकसर व रोहतांग तक लगभग 17 किमी सड़क बहाली शेष रह गई है।  एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा कि बीआरओ द्वारा रोहतांग दर्रे  सहित मनाली-केलांग मार्ग को बहाल करते ही सैलानियों के खोल दिया जाएगा।