रोहतांग दर्रा बहाल होते ही दौड़ी बस

मनाली – रोहतांग दर्रा बहाल होते ही बुधवार से लाहुल-स्पीति के लिए बस सेवा भी शुरू कर दी गई है। एचआरटीसी के केलांग डिपो ने कुल्लू-मनाली से एक-एक बस जहां लाहुल के लिए चलाई है, वहीं केलांग से भी दो बसें कुल्लू-मनाली के लिए चलाई गई हैं। बुधवार सुबह डीसी लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बस को हरी झंडी दिखाकर केलांग से कुल्लू के लिए रवाना किया। एचआरटीसी द्वारा लाहुल के लिए बस सेवा शुरू करने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं अब लोगों को टैक्सियों का भारी-भरकम किराया खर्च कर लाहुल नहीं पहुंचना पड़ेगा। एचआरटीसी के केलांग डिपो के आरएम मंगलचंद मनेपा का कहना है कि रोहतांग दर्रा बहाल होते ही जहां निगम ने बस का ट्रायल सोमवार को दर्रे पर किया था, वहीं ट्रायल सफल होने के बाद यह निर्णय ले लिया गया था कि बुधवार को केलांग-कुल्लू रूट पर बस सेवा बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह जहां दो बसें कुल्लू-मनाली से केलांग के लिए भेजी गईं, वहीं केलांग से भी दो बसें कुल्लू-मनाली के लिए भेजी गईं। उन्होंने बताया कि सभी बसें असानी से रोहतांग दर्रा पार कर कुल्लू व लाहुल पहुंच गई हैं। बुधवार को बस चलने से पांच महीने बाद रोहतांग दर्रा निगम की बसों ने आर-पार किया है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मौसम को ध्यान में रख ही रोहतांग दर्रे पर गाडि़यां दौड़ाई जाएं। यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता के अधार पर लिया जाए।