…रो पड़ीं आप उम्मीदवार आतिशी

अपने खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों वाला पर्चा पढ़ने पर हुईं भावुक

नई दिल्ली – पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी गुरुवार को अपने खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं। उन्होंने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान आतिशी के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी थे। आतिशी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दिखाया है कि वह कितना नीचे गिर सकते हैं। पर्चे में कहा गया है कि वह मिश्रित नस्ल का बहुत अच्छा उदाहरण हैं। आतिशी ने इसके साथ ही कहा कि इस पर्चे के जरिए गौतम गंभीर और भारतीय जनता पार्टी ने दिखा दिया है कि वे लोग कितना नीचे गिर सकते हैं।

सबूत दें, वरना राजनीति छोड़ दें केजरीवाल

बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर की कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आई और उन्होंने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि आप इस बारे में एक भी सबूत देते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, यहां तक कि अगर वह 23 मई को भी प्रूफ देंगे तो भी मैं उस दिन भी इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन अगर अरविंद केजरीवाल सबूत नहीं देते हैं तो क्या वह मेरा चैलेंज स्वीकारेंगे और ताउम्र राजनीति छोड़ देंगे? गौतम गंभीर ने कहा कि मैं इस मामले में मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।