वर्ल्ड कप में 24 कमेंटेटर  तीन भारतीयों को जगह

लंदन –इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कमेंटेटर्स की सूची जारी कर दी है। साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है। सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्ष भोगले हैं, जिन्हें कमेंट्री पैनल में जगह मिली है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया को 5वां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप में माइकल क्लार्क, माइकल स्लेटर, सौरव गांगुली, हर्ष भोगले, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेल जोंस, पोमी मबांग्वा, कुमार संगकारा, रमीज राजा, साइमन डूल, संजय मांजरेकर, अतहर अली खान, शॉन पोलॉक, ईशा गुहा, इयान वार्ड, माइक आथर्टन, एलिसन मिशेल, माइकल होल्डिंग, इयान स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कुलम, ग्रीम स्मिथ और वसीम अकरम कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।