वर्ल्ड कप से पहले रंग में लौटे स्टीव स्मिथ

बिस्बेन  – आस्ट्रेलिया एकादश ने स्टीव स्मिथ के नाबाद 91 और ग्लेन मैक्सवेल के 70 रन से विश्व कप की तैयारियों के लिए आयोजित अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश को डकवर्थ लुईस नियम से पांच विकेट से शिकस्त दी। शुक्रवार को ब्रिस्बेन में विल यंग के लगातार दूसरे शतक से न्यूजीलैंड एकादश ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रन बनाए, लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच रूकने से पहले आस्ट्रेलियाई टीम 44 ओवरों में पांच विकेट पर 248 रन बना चुकी थी और डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत के लिए उसे 44 ओवरों में 233 रन बनाने थे। तीन मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत हासिल की। गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण के कारण लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाले पूर्व कप्तान स्मिथ ने लगातार दूसरी अर्द्धशतकीय पारी खेली। पहली जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले आस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ साउथम्पटन में दो और अभ्यास मैच खेलेगी।