विंडीज़ के तूफान में उड़ा पाकिस्तान

 

नॉटिंघम –  तेज़ गेंदबाज़ ओशन थॉमस(27 रन पर 4 विकेट) और कप्तान जेसन होल्डर(42 रन पर 3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों और धुरंधर ओपनर क्रिस गेल(50) के आतिशी अर्धशतक से वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को विश्वकप मुकाबले में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज़ में सात विकेट से हरा दिया। दो बार के पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर करने के बाद 13.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 108 रन बनाकर विश्वकप में विजयी आगाज़ किया। पाकिस्तान को इस तरह वनडे में लगातार 11वीं हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने काफी खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिसके बाद उसके गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिये कुछ भी नहीं रह गया। थॉमस और होल्डर के शानदार प्रदर्शन को गेल ने परवान चढ़ाया और मात्र 34 गेंदों में छह चौकों तथा तीन छक्कों की मदद से 50 रन ठोक डाले। गेल का वनडे में यह लगातार छठा अर्धशतक था और वह लगातार छह अर्धशतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गये। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम लगातार नौ अर्धशतक का विश्व रिकार्ड है।