शेरपा ने रिकार्ड 23वीं बार फतह की माउंट एवरेस्ट

काठमांडू – एवरेस्ट फतह करना ही अपने आप बड़ा कारनामा है लेकिन कोई इसी काम को 23 बार करे तो क्या कहेंगे। नेपाल के कामी रिता शेरपा ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। 49 साल के शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर 23वीं बार चढ़ाई पूरी की और विश्व के सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का अपना ही विश्व रिकार्ड को तोड़ दिया। दि हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शेरपा ने पिछले साल 22वीं बार एवरेस्ट के शिखर पर चढ़ाई करके माउंट एवरेस्ट के शिखर को फतह करने का रिकार्ड बनाया था। वह बुधवार की सुबह अन्य शेरपाओं के साथ 8850 मीटर ऊंचे शिखर पर पहुंचे। अखबार ने सेवन समिट ट्रैक्स कंपनी के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा के हवाले से बताया कि कामी रिता शेरपा ने नेपाल की तरफ से सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके विश्व की सर्वोच्च चोटी पर पहुंचने के अपने ही रिकार्ड को तोड़ा। वह सोलुखुम्बु जिले के थामे गांव के रहने वाले हैं। नेपाल के एक अन्य प्रतिष्ठित अखबार माई रिपब्लिक की रिपोर्ट के अनुसार शेरपा ने 1994 में माउंट एवरेस्ट पर पहली बार चढ़ाई शुरू की थी।