सऊदी ने हौथी के ठिकानों पर किये हवाई हमले

 

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन विमानों ने साना की राजधानी यमन में हौथी के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। साना के राष्ट्रपति अब्द रब्बुह मंसौर हदी के नेतृत्व वाले सुरक्षा बलों और हौथी विद्रोहियों के बीच लंबे से आपसी संघर्ष चल रहा है। सऊदी श्री हादी के आग्रह के चलते 2015 से हौथी विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई कर रहा है। उल्लेखनीय है कि साना में हौथी और सुरक्षा बलों के बीच में संघर्ष की वजह से देश में लाखों लोग स्वास्थ सुविधाएं और खाने के लिए संघर्ष कर रहे है।