सड़क सुविधा से जोड़ी जाए भरेरा बस्ती

चंबा —जन हित एक बस्ती भरेरा ने उपायुक्त चंबा से मांग की है कि उनकी बस्ती को भी जीप योग्य सड़क से जोड़ा जाए। इस संदर्भ मंे एक ज्ञापन पूूर्व नगर पार्षद पुरुषोत्तम चं्रदा ने उपायुक्त को सौंपा है। ज्ञापन कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ वर्ष पूर्व डलहौजी अस्ताल से लेकर भरेरा गांव तक जीप योग्य कच्ची सड़क का निर्माण किया था मगर इस सड़क के बनने से बहुसंख्यक एक बस्ती को कोई लाभ नहीं हुआ। जिस कारण बुजुर्ग महिला व बच्चों को विशेषकर बीमारी की हालत में रात के समय में डलहौजी अस्पताल पहुंचाना मुशिकल हो गया है। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते मंे ही दम तोड़ देता है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि हरिजन वस्ती भरेरा की भावनाओं की सम्मान करते हुए एक किलोमीटर रास्ते का निर्माण लोक निर्माण विभाग डलहौजी अथवा खंड विकास अधिकारी के माध्य से करवाया जाए। ताकि बस्ती की समस्याओं हल हो सके।