सभी कालेजों में जल्द लगें सेनेटरी नैपकिन इंसीनेरेटर

 कांगड़ा —प्रदेश के सभी डिग्री तथा संस्कृत कालेजों में आठ मई तक सेनेटरी नैपकिन इंसीनेरेटर लगाने को समय निर्धारित कर दिया है। न्यायालय के आदेशों के चलते कालेजों को यह मशीन स्थापित करना आवश्यक है। इन आदेशों का पालन न करने पर इसे न्यायालय के आदेशों की अवहेलना मानते हुए सबंधित कालेज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।  इन मशीनों को संस्थानों में स्थापित करने के बाद इसकी जानकारी भी न्यायालय को दी जाएगी। न्यायालय के आदेशों के चलते प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए जनवरी, मार्च और इस माह भी बैठक कर फीडबैक ली गई थी। इस दौरान सामने आया है कि कालेजों में इंसीनेटर को स्थापित नहीं किया गया है, जिसके चलते अब उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन मशीनों को आठ मई तक संस्थान के फंड के माध्यम से ही स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि विभाग द्वारा निर्धारित समय के भीतर प्रदेश उच्च न्यायालय सहित प्रदेश सरकार को भी अभी तक किए गए कार्य की जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश भर के निजी स्कूलों को भी इंसीनेरेटर मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।