समाज कल्याण संघर्ष समिति ने बांटी स्टेशनरी

पंचकूला। समाज कल्याण संघर्ष समिति पंचकूला के सौजन्य से समिति प्रधान महेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में पंचकूला सेक्टर-21 के स्कूल में स्टेशनरी वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विशाल सेठ थे। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में लेकनिर्माण विभाग के एडवाइजर विशाल सेठ ने कहा कि बच्चों को स्टेशनरी बांटना किसी खाली जमीन पर पौध रोपण करने जैसा है। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के प्रधान महेंद्र शर्मा की प्रशंसा की। कार्यक्रम में डाक्टर इंद्रजीत कौर, हेड अल्केमिस्ट हॉस्पिटल पंचकूला हरलीन कौर, नवीन शर्मा ने बच्चों को संस्था के माध्यम से निःशुल्क स्टेशनरी प्रदान की । इस अवसर पर मुख्य शिक्षक संजू बाला, प्राथमिक विंग प्रभारी कृष्ण मेहता, विनोद कुमार, जयचंद, नरेश चौहान, दिनेश मेंहदीरता, सुनीता शर्मा, हरिंद्र कौर, भीम दत्त, विश्व विकास, अरूणा पठानिया, दिक्षा सहरावत, कविता, लाजपत समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।