सरोड़ी में नवाजे बुजुर्ग मतदाता

चंबा—निर्वाचन विभाग व प्रशासन के निर्देशानुसार मंगलवार को सदर हलके के सौ वर्ष से अधिक आयु के दो वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया। स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. अविनाश की अगवाई वाली टीम ने मंगलवार को सरोड़ी गांव के सौ वर्षीय तारू राम व अगाहर गांव की 103 वर्षीय मेहरी देवी को शॉल व टोपी देकर सम्मानित करने की रस्म अदा की। स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि सहायक निर्वाचन अधिकारी चंबा विधानसभा क्षेत्र दीप्ति मंढोत्रा द्वारा दिए गए निमंत्रण एवं आभार पत्र को देकर इन वरिष्ठ नागरिकों का लोकतंत्र की सुदृढ़ता एवम सशक्तता में दिए उनके योगदान के लिए कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया गया। इस माध्यम से उनसे आग्रह किया गया कि वह 19 मई 2019 को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें व युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनें। इस दौरान निर्वाचन कानूनगो संजय कपूर, बीएलओ एवं स्वीप टीम सदस्य डा. राजेश सहगल, अनूप कुमार, बीएलओ अगाहर सूरतो देवी व बीएलओ द्रम्मण कंचन कुमारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने जिला के हरेक हलके से तीन वरिष्ठतम मतदाताओं को चिन्हित किया है, जिन्हें प्रेरक व जागरूक मतदाता के रूप में उनकी सराहनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया जा रहा है।