सरोल में युवा संसद में छात्रों ने उठाए जनहित मुद्दे

चंबा।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल में युवा संसद कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य मंजू जर्याल ने की। कार्यक्त्रम का संचालन राजनीति शास्त्र प्रवक्ता कुलदीप अरोड़ा ने किया। इस दौरान स्वच्छता, कृषि, किसान, बेरोजगारी, महिला आरक्षण बिल व आतंकवाद आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने युवा संसद में उत्साह दिखाते हुए जनहित के मुद्दे उठाए। विपक्ष ने सरकार को कार्यशैली के लिए घेरा। लेकिन अध्यक्ष ने सारी परिस्थिति पर नजर रखते हुए सफल संचालन किया। कार्यक्त्रम में विद्यार्थी वियन ने कृषि मंत्री, अनिता ग्रामीण विकास मंत्री, श्रेया गृह मंत्री, कन्या ने महासचिव, रामा, रंजना तथा रीतिका ने मानव संसाधन विकास मंत्री तथा राहुल, प्रशांत, अर्पित, कल्पना, हिमांशु, अंशुमन, हिमानी, तमन्ना, शिखर, साहिल, शिवानी, नीलमणि, गुडि़या व चमन ने विपक्ष की भूमिका निभाई।