सर्दी जुकाम ने जकड़ा चंबा

चंबा—पहाड़ी जिला चंबा में पल-पल पलट रहे मौसम के मिजाज से लोग बीमार होने लगे हैं। दोपहर तक खिल आग बरसने वाली धूप के  बाद अचानक पलट रहे मौसम के रुख के चलते गरजनों के साथ गिर रही बारिश की फुहारों का असर स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। गर्मी से तपे शरीर पर अचानक गिर रही ठंडी बारिश की बूंदों से जुकाम-बुखार के अलावा शरीर में जकड़न एवं दर्द जैसी समस्या पैदा हो रही है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते बीमार पड़ रहे लोगांे से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में खुले स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा मेडिकल कालेज चंबा में भी जुकाम बुखार से पीडि़त मरीजांे की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ओपीड़ी में सुबह से शाम तक मरीजों की लाइन लगी होने के साथ पर्ची के लिए भी लोगांे को इंतजार करना पड़ रहा है। उधर, बडों के अलावा बच्चों को भी इस तरह के मौसम में बुखार एवं लूज मोशन जैसे लक्षण होने लगे हैं। वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी के दिनों में आसपास की सफाई के साथ ही खान-पान में विशेष सावधानी वरतनी चाहिए, ताकि गंदगी भरे स्थानों पर बैठने वाले मच्छरों से होने वाली वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों से बच जा सके। धूप के बाद अचानक बारिश होने जैसे मौसमी बदलावा से भी शरीर पर विपरीत असर पड़ना स्वाभाविक है।