सांप के काटने से दुकानदार की मौत

डलहौजी—उपमंडल के चूहन में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल शर्मा पुत्र सतपाल वासी गांव चंगी सरूपदास डाकखाना दीनानगर पंजाब के तौर पर की गई है, जोकि पिछले सात- आठ वर्षों से बनीखेत में दुकानदारी कर रहा था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल डलहौजी में करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार विशाल शर्मा गत रोज अपनी पत्नी व तीन बच्चों संग कुलदेवी के दर्शनों हेतु गया हुआ था। और रविवार रात को यह परिवार चूहन में अपने जान पहचान वाले व्यक्ति के पास रूक गया। इसी दौरान सवेरे करीब साढे तीन बजे विशाल शर्मा के जहरीले कीडे के काटने से हाथ में दर्द महसूस किया। विशाल शर्मा ने घटना का जिक्त्र पत्नी व घर में सोए अन्य लोगों के साथ किया। इसी बीच अचानक विशाल शर्मा की तबीयत बिगडने लग पडी। परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से विशाल को उपचार के लिए डलहौजी पहंुचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद विशाल की हालत में सुधार न होता देख मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया गया। मगर चंबा लाते वक्त बीच रास्ते में विशाल की मौत हो गई। इसी बीच परिजनों ने सीएचसी बाथरी में चिकित्सक के विशाल को मृत घोषित करार देने के बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सिविल अस्पताल डलहौजी में परिजनों के ब्यान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस घटना को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।

डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा के बोल

उधर, डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने घटना की पुष्टि की है। उन्हांेने बताया कि डलहौजी पुलिस थाना में घटना की इत्ल्ला डालकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।