साइब्रर क्राइम पर कसेगी लगाम

सीआईडी ने नौ राज्यों को भेजी फोन नंबरों की सूची

 शिमला —साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए प्रदेश पुलिस और सीआईडी ने बाहरी राज्यों के टेलिफोन सर्विस प्रोवाइडर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी है। राज्य सीआईडी ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, नई दिल्ली व अंडमान निकोबार को इनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक ऐसे संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सूची 382 है। हिमाचल प्रदेश गुप्तचर विभाग के राज्य साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला द्वारा वर्ष 2019 में इस समय तक वित्तीय फ्रॉड की 276 शिकायतें सोशल मीडिया से संबंधित हैं।  अब तक इन पांच महीने में करीब चार लाख से अधिक राशि पीडि़त को फ्रॉडस्टर के अकाउंट से रिफंड करवाया गया। इसके साथ-साथ राज्य साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला साइबर अपराध पर निरंतर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है। आम जनमानस को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कि वे संदिग्ध कॉल, ई-मेल द्वारा मांगी जा रही बैंक खाते की डिटेल प्रदान न करें और न ही किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।