सामवेद सदन के पास हर जवाब

सरोल-कसाकड़ा स्कूल में बैग फ्री डे पर आयोजित प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में छात्रों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

चंबा—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल में शनिवार को बैग फ्री डे मनाया गया। इस दौरान पाठशाला के छात्रों के प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन इके क्लब प्रभारी नीता शर्मा ने किया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में सामवेद सदन के कन्या व आदित्य ने पहला, यजुर्वेद सदन के गुडिया व प्रियाजंलि ने दूसरा और ऋग्वेद सदन के विनय व जतिन ने तीसरा स्थान पाया। निबंध लेखन में कन्या व रंजना पहले, रमा दूसरे व जतिन तीसरे स्थान पर रहा। तदोपरांत पाठशाला के छात्रों ने खेलकूद गतिविधियों में दमखम दिखाया। कार्यक्रम में राजस्थान से आए श्रीचंद ने छात्रों को मैप्स संबंधी रोचक जानकारी व टिप्स भी दिए। उधर, मिडल स्कूल कसाकड़ा में भी शनिवार को बैग फ्री डे पर छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्कूल प्रभारी डा. राजेश सहगल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों को असाधारण शिक्षिका के जीवन पर आधारित हिचकी फिल्म दिखाकर की गई। इसके बाद खेल दिवस के दौरान खो-खो, गुब्बारा भरना, जलेबी दौड़, बाधा दौड़, म्यूजिकल चेयर रेस के मुकाबले करवाए गए। स्कूल स्टाफ  व बीएड कालेज के प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम योगदान दिया। इधर, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में भी बैग फ्र्री डे मनाया गया। पाठशाला के पिं्रसीपल विकास महाजन की देखरेख में छात्रों के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित हैंड राइटिंग, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताए आयोजित की गई।  उन्हांेने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को सोमवार प्रार्थना सभा के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।