सिंधियां ने की मोदी सरकार की आलोचना

सागर – पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरिदत्य सिंधिया ने केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना  करते हुये कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर सकी है। आज यहां जिले के सीहोरा में श्री सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सागर से उनका आत्मीय जुड़ाव है। यह उनकी दादी की जन्म स्थली है।  उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि 33 सालों से सागर से भाजपा के सांसद चुने गये है लेकिन बुंदेलखंड को पिछड़ेपन से मुक्ति नहीं मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पांच साल बीत जाने पर यहां सभा करने की याद आई है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के चार माह बाद कर्ज माफी पर सवाल उठाने वालों से जनता को पूछना चाहिए कि पांच साल में पंद्रह लाख रुपये गरीब के खाते में क्यों नहीं पहुंचें हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय करेगी।