सीएम का बहुमत से जीत का दावा

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भी चारों सीटों में भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगे। देश में एक मजबूत नेतृत्व वाली सरकार सत्तासीन होगी। उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश के मतदाताओं ने विकास तथा एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना मतदान किया है और उन्होंने विघटनकारी ताकतों को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने प्रदेश में मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया है, परंतु विपक्ष के नेताओं को यह भी रास नहीं आ रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे जनादेश को देखते हुए विपक्षी पार्टियों ने अभी से हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना शुरू कर दिया है, जो लोकतांत्रिक प्रणाली में उनके अविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने शांति व सौहार्द की परंपरा को बनाए रखा और पूरी मतदान प्रक्रिया में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदेशभर में विशेष रूप से सिराज विधानसभा क्षेत्र में हुए भारी मतदान पर प्रश्न उठा रहे हैं, जो क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में महिलाओं, गरीबों, पिछड़े वर्गों, किसानों तथा समाज के उपेक्षित वर्ग के कल्याण के लिए अनेक जन हितैषी योजनाएं लागू की हैं तथा यह बात एग्जिट पोल के सर्वे में स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है की मोदी सरकार के पांच वर्ष का कार्यकाल स्वर्णीम रहा है, जो कांग्रेस पार्टी के लगभग छह दशक के कार्यकाल पर भारी पड़ा है।