सीजेआई को क्लीन चिट देने के विरोध में हल्ला

नई दिल्ली -महिला के साथ कथित यौन शोषण मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को क्लीनचिट दिए जाने के खिलाफ कई संगठन प्रदर्शन पर उतर आए हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला कार्यकर्ताओं, वकीलों और आइसा के प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और बैनर लेकर प्रदर्शन किया। वहीं किसी भी प्रकार की अनचाही स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए कोर्ट परिसर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। उधर, प्रदर्शन के दौरान 55 लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महिला के सम्मान और न्याय के लिए यह लड़ाई है। उधर,  52 महिला प्रदर्शनकारियों समेत तीन पुरुषों को हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया। उधर, उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने इस मामले में शीर्ष अदालत द्वारा गठित आतंरिक जांच समिति की उस रिपोर्ट की कॉपी मांगी है, जिसमें सीजेआई गोगोई को निर्दोष करार दिया गया है।