सीपीआईएम दफ्तर पर पथराव

चाटी में आधी रात को शातिरों ने बोला धावा, खिड़की तोड़ी

रामपुर बुशहर – मंगलवार देर रात करीब सवा एक बजे कुछ अज्ञात लोगों ने सीपीआईएम के चाटी कार्यालय पर पथराव किया,  जिससे कमरे की खिड़की के शीशे टूट गए। सीपीआईएम ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जिस कमरे की खिड़की का शीशा तोड़ा गया उस कमरे में सीपीआईएम के मंडी संसदीय सीट के उम्मीदवार दलीप कायथ सो रहे थे। पार्टी कार्यकर्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि सीपीआईएम कार्यालय चाटी, डाकघर रामपुर तहसील निरमंड जिला कुल्लू पर मंगलवार देर रात को पथराव हुआ है। हमला करने वाले दो वाहनों में आए थे और जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। जिसकी सूचना तुंरत पुलिस अधिकारियों को दी गई और सुबह करीब सात बजे एसएचओ ब्रौ थाना मौके पर पहुंचे और उन्हें खिड़की से टूटे हुए शीशे और पत्थर दिखाए।  उस समय कार्यालय में मंडी संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार सहित दस लोग सो रहे थे। उन्होंने पुलिस से मांग की कि मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाए और पार्टी कार्यालय को सुरक्षा प्रदान की जाए। उधर,  थाना प्रभारी ब्रौ एसएचओ धर्म सिंह ने कहा कि उनके पास सीपीआईएम की ओर से लिखित शिकायत आई है, मामले की बारीकी से  जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।