सीमा पर जैश के लांचपैड एक्टिव

कश्मीर बार्डर पर पाकिस्तान की नापाक साजिश, 45 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में

श्रीनगर – बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने रमजान और गर्मियों में बर्फ के पिघलने को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा और नियंत्रण रेखा पर आतंकी लांच पैड फिर सक्रिय कर दिए हैं और इसमें छिपे 45 आतंकवादी घुसपैठ की ताक में हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने इन आतंकी लांच पैड को बंद कर दिया था। रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस बार कश्मीर में घुसपैठ की ताक में बैठे 45 आतंकियों में से ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं। इससे पहले लश्कर-ए-तोएबा के ज्यादा आतंकी इन लांच पैड में रहते थे। उन्होंने बताया कि इसकी वजह यह है कि लश्कर की तुलना में जैश-ए-मोहम्मद एक छोटा संगठन है और घुसपैठ में आसानी होगी। ये आतंकवादी गुरेज समेत सभी सेक्टरों में घुसपैठ की ताक में छिपे हुए हैं। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी शिविर को नष्ट कर दिया था। एयरफोर्स के मुताबिक इस हमले में जैश के कई आतंकवादी मारे गए थे। सूत्रों के मुताबिक इस बार जैश के ज्यादा आतंकी होने की एक वजह बालाकोट का बदला लेना हो सकता है। यही नहीं भारत के प्रयासों पर हाल ही में जैश के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया है।