सीरिया के लताकिया में आतंकवादी हमला

 

 सीरिया के लताकिया प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान आतंकवादियों ने च़ार बस्तियों पर हमला किया।रूसी रक्षा मंत्रालय के सीरियाई संधि केंद्र के प्रमुख मेजर जनरल विक्टर कुप्चिशिन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सशस्त्र समूहों ने इदलिब क्षेत्र समेत लताकिया प्रांत में चार बस्तियों पर बम फेंका।उल्लेखनीय है कि रूस, तुर्की और ईरान संघर्ष प्रभावित सीरिया में संघर्ष विराम के मध्यस्थ हैं। रूस नियमित आधार पर सीरिया में मानवीय कार्यों को अंजाम देता है और यहां के शरणार्थियों की वापसी के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने में मदद करता है।