सुंदरनगर में 19 किलो चरस जब्त

एनसीबी ने महिला सरगना सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार

सुंदरनगर  – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को नशा तस्करी के खिलाफ  बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। इस कामयाबी में टीम ने 19 किलो 350 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 से 30 लाख के बीच हो सकती है। शहर के नरेश चौक में निजी दुकान के समीप एनसीबी की टीम ने खेप को दो गाडि़यो सहित सहित खेप कब्जे में लिया है। चरस के साथ आरोपी एनसीबी के मुताबिक खेप को कुल्लू से लाया जा रहा था, जिसकी सप्लाई दिल्ली सहित मुंबई में की जानी थी। जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने खेप को मंगलवार को ही बरामद कर लिया था, लेकिन इस तस्करी की किंगपिन महिला को बुधवार  गिरफ्तार करने के बाद ही बरामदगी का खुलासा किया है। एनसीबी द्वारा महिला सरगना सहित दो अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। केवल इतना बताया गया है कि आरोपी मंडी के रहने वाले हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ के सहायक निदेशक ने 19 किलो 350 ग्राम चरस की बरामदगी सहित महिला सरगना के साथ दो युवकों की गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है।