सुखराम की गलतफहमी भी दूर हो जाएगी

मुख्यमंत्री जयराम बोले, 2014 की तरह इस बार भी करारी हार झेलेगी कांग्रेस

गोहर   – मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा में हुई घटना के बाद पाकिस्तान को जिस भाषा में जवाब देने की जरूरत थी, उसी भाषा में जवाब देकर मोदी ने हिंदोस्तान का सिर ऊंचा किया है। इसके परिणामस्वरूप भारत के पायलट को पाकिस्तान से सुरक्षित वतन पंहुचाना एक गर्व की बात है। नाचन के धिस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पुत्र मोह के बारे में तो सुना था, लेकिन पौत्र मोह के बारे में नहीं। सुखराम अपने पौत्र को टिकट दिलाने के लिए कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस में शरण में जाते रहे। उन्हें प्रदेश व देश की नहीं, बल्कि अपने परिवार की अधिक चिंता है। सुखराम अब अपनी ऊर्जा, जुनून व ताकत खो चुके हैं। अब उम्र के इस पड़ाव में उन्हें अपने पौत्र की करारी हार को लेकर बेहद पीड़ा व ठेस पहुंचेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने जहां वीरभद्र सिंह की गलतफहमी को दूर किया है, इस बार सुखराम की बारी है। उन्होनें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में आरंभ की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्ष के पास इनका मुकाबला करने के लिए कोई तोड़ नहीं है।  मंडी जिला को पहली बार मुख्यमंत्री का पद मिला है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता इस सम्मान को नहीं खोना चाहती। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें होने के बावजूद भाजपा ने मुख्यमंत्री की पत्नि को पटकनी देकर सभी चारों सीटों पर कांग्रेस को चित किया था। अब मोदी सरकार द्वारा पांच वर्षों के सफल कार्यकाल सहित प्रदेश में भाजपा की शुद्ध सरकार है। इस अवसर पर भाजपा विधायक विनोद कुमार ने भी सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं का ब्योरा रखकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील की।